राजस्थान का शैक्षणिक परिदृश्य शिक्षण अधिगम के नवाचार भाग 1
राजस्थान का शैक्षणिक परिदृश्य शिक्षण अधिगम के नवाचार भाग 1 वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के कारण से शैक्षणिक कार्य एवं अध्ययन अध्यापन प्रक्रिया बाधित हुई है राजस्थान सरकार विद्यार्थियों के हितों के लिए प्रयासरत है राज्य सरकार ने विद्यार्थियों का शैक्षणिक विकास हेतु शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न संसाधनों का उपयोग करके शैक्षणिक नवाचारों का उपयोग किया है शैक्षणिक नवाचारों का वर्णन निम्न प्रकार से है- 1.स्माइल कार्यक्रम(SMILE).:- इस कार्यक्रम को 13 अप्रैल 2020 से प्रारंभ किया गया इससे से पूर्व समस्त Peeo एवं ftb नोडल दोनों अपने क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों के अभिभावकों एवं अध्यापकों के दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे. जिसमें प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे ई कांटेक्ट शैक्षणिक सामग्री प्रेषित की जाती है इसमें बच्चों को घर बैठे ऑनलाइन शिक्षण सामग्री प्राप्त हो जाती है जिससे वह पढ़ाई कर पाते हैं बच्चे पढ़ रहे हैं या नहीं इस हेतु प्रत्येक शिक्षक को प्रतिदिन 3 विद्यार्थियों से फीडबैक लेना जरूरी होता है.! स्माइल कार्यक्रम 02:- राजस्थान की शिक्षा विभाग द्वारा स्माइल कार्यक्रम के अगले कदम के रूप में स्माइल टू कार्यक्रम नवंबर 2020 को प्रारंभ किया गया इस कार्यक्रम को आओ घर में सीखे नाम दिया गया इस हेतु विद्यालय द्वारा निम्नलिखित क्रियाएं की जा रही हैं 1.शिक्षक द्वारा विद्यार्थी वह कॉल करना- प्रतिदिन 5 विद्यार्थियों को कॉल करना! 2.गृह कार्य:- कक्षा एक से पांच तक (प्रत्येक सोमवार को) कक्षा 6 से 8 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को दिया जाता है. 3.क्विज से विद्यार्थियों की भागीदारी:- इस कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को घर जाकर विद्यार्थियों को गृह कार्य देना होता है जो ऑनलाइन है उन्हें ऑनलाइन गृह कार्य भेजना !जो ऑनलाइन नहीं है उन्हें घर जाकर गृह कार्य देना तथा गृह कार्य की प्रति को फाइल में सुरक्षित कर प्रत्येक विद्यार्थी का पोर्टफोलियो निर्मित करना है !बच्चों के अध्ययन को निरंतरता हेतु यह कदम प्रशंसनीय है. स्माइल कार्यक्रम 3.0:- नवाचारी शैक्षणिक कार्यक्रम का प्रारंभ व उद्देश्य. ऑनलाइन नवाचारी शैक्षणिक कार्यक्रम स्माइल 3 का प्रारंभ शिक्षा विभाग द्वारा 21 जून 2021 को किया गया !इसका मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों में अधिगम सक्रियता बनाए रखना है !शिक्षा विभाग के इस नवाचारी कार्यक्रम में आओ घर से सीखिए, स्माइल 3, शिक्षा वाणी, शिक्षा दर्शन, व्हाट्सएप क्विज, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए समर्थ अभियान शामिल है. ! स्माइल कार्यक्रम 3.0 नवाचारी शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्य:- स्माइल 3 में गत सत्र 2020- 21 के सम्मान ही विद्यार्थियों विद्यालयों द्वारा दैनिक रूप से होने वाली शैक्षणिक सामग्री के लिंक को विद्यार्थी कक्षा बार बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में भेजना! कार्यक्रम में गत वर्ष की भांति कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए दक्षता आधारित कंटेंट एवं गृह कार्य के लिए वर्कशीट को प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रातः 8:00 बजे सांझा किया जाता है.! स्माइल कार्यक्रम के उद्देश्य :- 1.कोरोना काल में शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करना! 2.ऑनलाइन पाठयसामग्री विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना! 3.सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षण सामग्री की पहुँच विद्यार्थियों तक सुनिश्चित करना 4.विद्यार्थियों को कक्षा वार व समूह वार शिक्षण सुनिश्चित करते हुए गृह कार्य प्रदान करना एवं फीडबैक लेना! हवामहल कार्यक्रम:- हवामहल कार्यक्रम का प्रारंभ 2 मई 2020 से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हुआ! हवा महल:- स्माइल समूह के माध्यम से प्रत्येक शनिवार को परिषद द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से हवामहल कार्यक्रम का टेंपलेट तैयार कर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों तक पहुंच सुनिश्चित की जाती जा रही है! यह प्रयास विद्यार्थियों शिक्षकों को सीखने सिखाने की प्रक्रिया को रोचक एवं रचनात्मक बनाने का माध्यम बन रहा है! हवा महल कार्यक्रम वैश्विक कोविड-19 महामारी की तत्कालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न विषयों को सिखाने एवं सीखने के लिए कई कार्यक्रमों का संचालन आरंभ किया गया! इसी क्रम में राजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर ने सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस, टाटा ट्रस्ट संस्था, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, प्रथम बुक्स, पीरामल फाउंडेशन ,रूम टू रीड आदि संस्थाओं के सहयोग से हवामहल कार्यक्रम की संकल्पना अप्रैल 2020 में की गई 2 मई 2020 से आरंभ हुआ हवामहल कार्यक्रम अपनी यात्रा के10 0 वे अंक का पड़ाव पार कर पहुंच चुका है !इस कार्यक्रम में सूचना एवं संचार माध्यमों के उपयोग से बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए पुस्तकालय एवं बाल साहित्य, कला, जीवन कौशल शिक्षा जैसे विषयों के साथ-साथ शिक्षकों के क्षमतावर्धन में उपयोगी टेंपलेट को स्माइल प्लेटफार्म ऑनलाइन के माध्यम से प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक रूप में साझा किया जाता है! हवामहल की यात्रा में पूर्व प्राथमिक से कक्षा 8 तक के स्तर के बच्चों अभिभावकों तथा समस्त शिक्षक गण के लिए पठन सामग्री ऑडियो ,वीडियो, एनिमेशन बुक ,ई बुक के माध्यम से साझा की जा रही है.! हवामहल कार्यक्रम के उद्देश्य:- 1.बच्चों के उपयोगी पुस्तकालय ,कला एवं जीवन कौशल शिक्षा जैसे क्षेत्रो मेे ई लर्निग हेतु गुणवत्ता युक्त सहायक सामग्री का संग्रह तैयार करना! 2.बच्चों के लिए घर बैठे ऑनलाइन माध्यमों से गुणवत्तापूर्ण सहायक सामग्री पहुंचाना 3. कार्यक्रम की रचनात्मक गतिविधियों द्वारा बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को आनंद के साथ पढ़ने एवं 21वीं शताब्दी की दक्षताओं का विकसित करना 4. बच्चों के सर्वागीण शैक्षणिक विकास हेतु प्रयासरत विभिन्न सस्थां को एक मंच में प्रदान करना हवामहल कार्यक्रम का लक्षित समूह :-इस कार्यक्रम की संकल्पना मुख्य रूप से निम्नलिखित समूह को ध्यान में रखकर की गई है. 1.प्रारंभिक कक्षाओं पूर्व प्राथमिक से कक्षा 8 तक के स्तर के बच्चे! 2. इन बच्चों के अभिभावकों तथा पूर्व प्राथमिक स्तर से उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों के साथ कार्यरत समस्त शिक्षक! 3. इनका मुख्य उद्देश्य:- कहानी व अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के लर्निंग गेप को दूर करना है! इसमें सप्ताह में 1 दिन शनिवार को सामग्री साझा की जाती है !हवा महल जयपुर में स्थित एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्मारक है जिसमें 5 मंजिल अवस्थित हैं इन 5 मंजिलों से प्रतीकात्मक समानता करते हुए इस कार्यक्रम में पांच क्रियाकलाप प्रसारित किए जाते हैं इन 5 क्रियाकलापों में क्रम से( 1) आज की कहानी (2)आज की कविता (3)आज की किताब (4)आज की गतिविधि तथा(5) शिक्षक कोना आते हैं इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के अधिगम को कहानियों के माध्यम से ज्यादा रोचक बनाते हुए उच्च चिंतन कौशल को बढ़ाया जाता है साथ ही शिक्षकों की क्षमता संवर्धन हेतु सहायक सामग्री प्रेषित की जाती है.more Post -
Post a Comment